बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के पुरगांव ग्राम पंचायत के किसान पटवारी राजेन्द्र ध्रुव की मनमानी से परेशान हैं. अब परेशान होकर किसानों ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हताश किसानों ने बुधवार को बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय से पटवारी के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, बिलाईगढ़ ब्लॉक के पुरगांव के किसानों ने पटवारी राजेन्द्र ध्रुव पर मनमानी करने और रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. किसानों का आरोप है कि पटवारी बिना पैसे लिए काम नहीं करता. अगर किसी किसान को जमीन से संबंधित कुछ काम कराना हो, तो उसके एवज में पटवारी हर किसान से 500 रुपए की मांग करता है. पैसे नहीं दने की स्थिति में वह बार-बार ऑफिस के चक्कर लगवाता है.
बलौदाबाजार: ग्राम पंचायतों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग, जांच के लिए पहुंची टीम
विधायक कार्यालय पहुंचे किसान
किसानों का कहना है कि पटवारी राजेन्द्र ध्रुव की मनमानी से अब वह हताश हो गए हैं. किसान बुधवार को बिलाईगढ़ विधायक कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने विधायक चंद्रदेव राय को पटवारी की करतूतों को बताया, जिसके बाद विधायक ने किसानों की बात को गंभीरता से लेते हुए पटवारी की जमकर क्लास ली.