बलौदा बाजार:पुरगांव में टोकन कटने के बाद भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. किसानों का धान ट्रैक्टर और अन्य वाहन से मंडी तक पहुंचाया गया. उसके बाद भी मंडी का गेट बंद है. मौके पर कोई कर्मचारी तक उपस्थित नहीं है.
किसानों की शिकायत है कि उनको बार-बार धान बेचने के लिए समय दिया जाता है, लेकिन समय पर उनके धान की खरीदी नहीं हो रही है, जिससे वह परेशान हैं. वहीं नोडल अधिकारी डीआर केसरवानी ने बताया कि बीते दिनों 13 दिसंबर को जिला खाद्य अधिकारी द्वारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया था. जिसमें 83 बोरी अधिक धान पाया गया. जिसके बाद 2 कर्मचारियों पर FIR दर्ज कराई गई है.