छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: धान खरीदी केंद्र बंद, परेशान हो रहे हैं किसान - baloda bazar news update

धान खरीदी शुरू होने के बाद भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों की अनुपस्थिति में जिले के कई धान खरीदी केंद्र भी बंद पड़े हैं.

paddy procurement centre
धान खरीदी केंद्र

By

Published : Dec 17, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 3:32 PM IST

बलौदा बाजार:पुरगांव में टोकन कटने के बाद भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. किसानों का धान ट्रैक्टर और अन्य वाहन से मंडी तक पहुंचाया गया. उसके बाद भी मंडी का गेट बंद है. मौके पर कोई कर्मचारी तक उपस्थित नहीं है.

धान खरीदी केंद्र

किसानों की शिकायत है कि उनको बार-बार धान बेचने के लिए समय दिया जाता है, लेकिन समय पर उनके धान की खरीदी नहीं हो रही है, जिससे वह परेशान हैं. वहीं नोडल अधिकारी डीआर केसरवानी ने बताया कि बीते दिनों 13 दिसंबर को जिला खाद्य अधिकारी द्वारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया था. जिसमें 83 बोरी अधिक धान पाया गया. जिसके बाद 2 कर्मचारियों पर FIR दर्ज कराई गई है.

पढ़े:धान उपार्जन केंद्रों में अव्यवस्था, कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निलंबित

कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
मंडी में कर्मचारी उपस्थित नहीं होने से धान खरीदी केंद्र बंद है. नोडल अधिकारी का रहना है कि इसे लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया है. निर्देश आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details