बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ सोसाइटी में खाद लेने के लिए किसान महीनों से सोसायटी के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. जिसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पर रहा है. इससे किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है. किसानों ने सोसायटी प्रबंधक पर आरोप लगया है कि बड़े किसानों से पैसा लेकर खाद दिया जा रहा है और गरीब किसानों को खाद नहीं होने की बात कह कर वापस भेज दिया जा रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन से फिर छाता और रेनकोट का बाजार हो सकता है मंदा
खाद लेने सोसायटी के चक्कर लगा रहे गरीब किसान
बिलाईगढ़ सोसायटी में इन दिनों खाद की किल्लत है. जहां लगभग 50 से 60 गांवों के किसान खाद लेने के लिए एक महीने से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिलने से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. रोज सोसाइटी के चक्कर लगा कर अन्नदाता परेशान हो गए हैं. वहीं किसानों ने सोसायटी प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि बड़े किसानों को पैसा लेकर खाद दी जा रही है और कम खेती करने वाले छोटे किसानों को खाद नहीं होने की बात कर टाल दिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. नाराज किसानों ने किसी भी हाल में खाद ले जाने की बात कही है.