छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: किसानों ने रिकोकला में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए भरी हुंकार - किसानों ने मोर्चा खोल दिया

कसडोल ब्लॉक के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बया इलाके के रिकोकला में धान खरीदी केंद्र नहीं खोले जाने पर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है.

धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग
धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग

By

Published : Nov 28, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:11 PM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी केंद्रों की सूची जारी की है, लेकिन इस सूची में रिकोकला का नाम नहीं है. इस पर इलाके के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान धान खरीदी केंद्र खोलेने की मांग कर रहे हैं.

धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए भरी हुंकार

दरअसल, कसडोल ब्लॉक के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बया के अंतर्गत आने वाले रिकोकला, सुखरी, अमरूवा, रूनझुनि, छतवन समेत कई गांव के किसानों को खरीदी केंद्र से दूरी पड़ती है. इससे किसानों को धान बेचने के लिए आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें: महाराष्ट्र : 'महा विकास अघाड़ी' का साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी

किसानों का सरकार पर आरोप
किसानों का आरोप है कि लंबे समय से रिकोकला में नया धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ग्रामीणों की आवाज को सुन नहीं रही है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: 'झारखंड में 15 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी'

अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
बता दें कि ग्रामीणों ने ग्रामीण कृषि साख सहकारी समिति बया के अध्यक्ष संतोष दीवान और महिला कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रेमशीला नायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details