बलौदाबाजार: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बलौदाबाजार के सिमगा और बिलाईगढ़ ब्लॉक सूखे की मार झेल रहे हैं. सिमगा और बिलाईगढ़ ब्लॉक में औसत से कम बारिश होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं.
सीएम भूपेश बघेल से लगाई गुहार
किसानों का कहना है कि 'जिले में दूसरी जगहों की अपेक्षा कम बारिश हुई है. आने वाले दिनों में अगर अच्छी बारिश नहीं होती है तो किसानों को फिर से सूखे की मार झेलनी पड़ सकती हैं'.
किसानों ने यह भी बताया कि 'उन्होंने कर्ज लेकर खेती की है, लेकिन बरसात नहीं होने से खेत सुख गए हैं'. किसानों ने सीएम भूपेश बघेल से गुहार लगाई है की उनके खेतों का मुआयना कर मुआवजा दिया जाए.
कलेक्टर ने किसानों से की अपील