बलौदाबाजार: कसडोल क्षेत्र में खाद की बोरी के नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई है. मामला प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पीसीद का है. जहां खाद लेने आए किसान पर खाद की बोरी गिरने के बाद वह बेहोश हो गया . जानकारी के अनुसार किसान पीसीद सोसायटी खाद लेने आया था. किसान खाद की बोरी को सिर पर लादकर चलने लगा इसी दौरान किसान का संतुलन बिगड़ गया और किसान जमीन पर गिर गया.
हादसे के दौरान खाद की बोरी किसान के सीने पर गिरी और किसान मौके पर ही बेहोश हो गया. किसान को बेहोशी की हालत में कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कसडोल में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हुई है. जिसके बाद किसान खेती-किसानी की ओर दोबारा सक्रिय हो रहे हैं. मृतक संतराम देवांगन पीसीद गांव का रहने वाला था. फिलहाल कसडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा है.