छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: खाद की बोरी गिरने से किसान की मौत, परिवार में मातम - Accident with sack of manure

पीसीद सोसायटी में खाद लेने आए किसान के सीने में खाद की बोरी गिर गई. हादसे में किसान की जान चली गई.

Farmer dies due to fall of sack of manure
हादसे में किसान की मौत

By

Published : Jun 17, 2020, 10:34 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल क्षेत्र में खाद की बोरी के नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई है. मामला प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पीसीद का है. जहां खाद लेने आए किसान पर खाद की बोरी गिरने के बाद वह बेहोश हो गया . जानकारी के अनुसार किसान पीसीद सोसायटी खाद लेने आया था. किसान खाद की बोरी को सिर पर लादकर चलने लगा इसी दौरान किसान का संतुलन बिगड़ गया और किसान जमीन पर गिर गया.

हादसे के दौरान खाद की बोरी किसान के सीने पर गिरी और किसान मौके पर ही बेहोश हो गया. किसान को बेहोशी की हालत में कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कसडोल में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हुई है. जिसके बाद किसान खेती-किसानी की ओर दोबारा सक्रिय हो रहे हैं. मृतक संतराम देवांगन पीसीद गांव का रहने वाला था. फिलहाल कसडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा है.

पढ़ें:माता-पिता को नया घर देना था, बहन के हाथ पीले करने थे, भारत मां की रक्षा में शहीद हो गए गणेश

बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन किया गया था. जिसके बाद से किसान काफी हताश थे. कई किसानों की खेती पर इससे प्रभाव पड़ा था. कोरोना संक्रमण का डर और प्रशासन के निर्देश के बाद से किसान परेशान थे. लेकिन प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से किसानों के चहरे दोबारा खिल गए हैं. भारी संख्या में किसान खाद और बीज लेने पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details