बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 7 सीटों पर मतदान पूरे हो चुके हैं. वोटिंग के बाद बलौदा बाजार की चारों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को राजनीतिक दलों के सामने स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है.
बलौदा बाजार: ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया सुरक्षित - ईवीएम
वोटिंग के बाद बलौदा बाजार की चारों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को राजनीतिक दलों के सामने स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है.
ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया सुरक्षित
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि, सभी पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट के सामने ईवीएम सील बन्द किया गया है. अब इसकी सुरक्षा जवानों द्वारा की जा रही है. वहीं सीसीटीव कैमरे से ईवीएम पर निगरानी भी रखी जाएगी. अब मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे.