बलौदा बाजार: कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. जिले में वैक्सीन लगाने का रोजाना लक्ष्य 20 हजार रखा गया है. साथ ही इस लक्ष्य पूरा करने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाकर 222 कर दी गई है. लक्ष्य को पूरा करने टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने की लिमिट भी खत्म कर दिया गया है. अब से जितने भी लोग टीका लगाने आएंगे उन सभी का टीकाकरण होगा. बगैर टीके के कोई भी केंद्र से वापस नहीं जाएगा.
जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से अब तक जिले के महज ढाई लाख लोग टीका लगा चुके हैं. यह बेहद कम है. हालांकि अब टीकाकरण में तेजी लाने जिले के सभी 6 ब्लॉकों में 37-37 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीके की कमी के चलते जिले में बहुत कम लोगों को ही टीका लग पाया है. जिले में अब पर्याप्त मात्रा में टीका है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों को जल्द टीका लगाने की अपील कर रहा है.
बलौदाबाजार में वैक्सीन के अभाव में युवाओं को नहीं लग रहा कोरोना का टीका
अफवाहों के चलते नहीं हो रहा है गांवों में टीकाकरण
समय से पहले 100% टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर पूरे जोश के साथ काम में जुट गया है. टीकाकरण के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग की सीमा में जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों से भी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए अधिकृत किया है. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि हमारे सामने टीकाकरण के लिए लोगों को तैयार करने की चुनौती है. टीकाकरण के अफवाह के चलते ग्रामीण इलाकों में बहुत कम लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.