छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में हर दिन 20 हजार को लगेगी कोरोना वैक्सीन, हर ब्लाॅक में 37-37 सेंटर बने - बलौदा बाजार जिला प्रशासन

कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) आने से पहले बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in balodabazar) के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने हर दिन 20 हजार कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए हर ब्लॉक में 37-37 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

image
फाइल फोटो

By

Published : Jun 24, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 4:33 PM IST

बलौदा बाजार: कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. जिले में वैक्सीन लगाने का रोजाना लक्ष्य 20 हजार रखा गया है. साथ ही इस लक्ष्य पूरा करने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाकर 222 कर दी गई है. लक्ष्य को पूरा करने टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने की लिमिट भी खत्म कर दिया गया है. अब से जितने भी लोग टीका लगाने आएंगे उन सभी का टीकाकरण होगा. बगैर टीके के कोई भी केंद्र से वापस नहीं जाएगा.

जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से अब तक जिले के महज ढाई लाख लोग टीका लगा चुके हैं. यह बेहद कम है. हालांकि अब टीकाकरण में तेजी लाने जिले के सभी 6 ब्लॉकों में 37-37 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीके की कमी के चलते जिले में बहुत कम लोगों को ही टीका लग पाया है. जिले में अब पर्याप्त मात्रा में टीका है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों को जल्द टीका लगाने की अपील कर रहा है.

बलौदाबाजार में वैक्सीन के अभाव में युवाओं को नहीं लग रहा कोरोना का टीका

अफवाहों के चलते नहीं हो रहा है गांवों में टीकाकरण

समय से पहले 100% टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर पूरे जोश के साथ काम में जुट गया है. टीकाकरण के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग की सीमा में जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों से भी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए अधिकृत किया है. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि हमारे सामने टीकाकरण के लिए लोगों को तैयार करने की चुनौती है. टीकाकरण के अफवाह के चलते ग्रामीण इलाकों में बहुत कम लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना की तीसरी लहर: बलौदाबाजार में 4 लाख बच्चों के लिए सिर्फ 4 डॉक्टर

स्वतंत्रता दिवस पर होगा सम्मान

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी इस अभियान में अपना 100% देने पुरजोर मेहनत कर रहे हैं. इन सबके मेहनत के लिए भी जिला प्रशासन ने विशेष सम्मान करने का निर्णय भी लिया है. टीकाकरण में बेहतर काम करने वाले सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम जनता को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

बलौदाबाजार में कोविड सेंटर से भागे आरोपियों को पकड़ने गए जवान भी हुए कोरोना संक्रमित


सकारात्मक माहौल तैयार करना जरूरी: कलेक्टर

बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि टीकाकरण के लिए ग्राम पंचायत अब मुख्य केंद्र का काम करेंगे. लोगों की सुविधा के अनुसार भवनों का चयन कर टीका केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही ध्यान रखा जाएगा कि लोगों को टीके के लिए ज्यादा दूर आना-जाना न पड़े. उन्होंने कहा कि वे स्वयं हर दूसरे दिन अफसरों से टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि शिक्षक समेत तमाम सरकारी अधिकारी-कर्मचारी स्वयं टीके लगवाएं. अपने परिवारजनों को भी लगवाएं. सबसे जरूरी गांव में टीका के प्रति एक सुंदर और सकारात्मक माहौल तैयार करने में मदद करें. हम सभी को मिलकर टीकाकरण के इस महा अभियान में हिस्सा लेना होगा. तभी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details