बलौदाबाजार:जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत 15 मार्च से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन जिले में अलग-अलग स्थानों पर होगा. जिला कौशल विकास विभाग ने बताया कि 15 मार्च से 26 मार्च तक होने वाले इस आयोजन में कई कंपनियां भाग लेगी. जिससे जिले के युवाओं को फायदा पहुंचेगा.
इन जगहों पर होगा मेले का आयोजन-
- 15 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार
- 17 मार्च को शासकीय आईटीआई सकरी
- 19 मार्च को शासकीय आईटीआई कसडोल
- 24 मार्च को शासकीय आईटीआई सिमगा
- मेले का समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में HC का फैसला, अभिभावकों की 11 याचिका खारिज