छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: चार सूत्रीय मांगों को लेकर इमामी सीमेंट में धरना प्रदर्शन शुरू - इमामी सीमेंट के खिलाफ प्रदर्शन

इमामी सीमेंट के सामने कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

कर्मचारियों का धरना

By

Published : Oct 24, 2019, 10:37 AM IST

बलौदाबाजार:अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर इमामी सीमेंट के कर्मचारी गुरुवार को धरना प्रदर्शना कर रहे हैं. इस धरना प्रदर्शन में शिवसेना के सदस्य भी मौजूद हैं, जो इमामी सीमेंट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या पुलिस बल भी मौजूद है.

कर्मचारियों ने इमामी सीमेंट फैक्ट्री के ठेकेदारों पर आरोप लगाया था कि ठेकेदारों ने हड़ताल को रोकने के लिए कर्मचारियों से कोरे कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाएं हैं. मामले में कर्मचारी शिवसेना के मजदूर इकाई भारतीय कामगार सेना से सहयोग मांगा गया था.

बता दें कि सर्किट हाऊस में शिवसेना के मजदूर इकाई भारतीय कामगार सेना की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में रखी गई थी. सीमेंट कर्मचारियों ने अपनी इस समस्या से इमामी सीमेंट कंपनी को अवगत कराया था, लेकिन कंपनी का मैनेजमेंट बात करने को राजी नहीं हुआ, जिसके बाद रायपुर केन्द्रीय लेबर कमिश्नर श्रम आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीमेंट के कर्मचारियों ने अपनी चार मांग रखी हैं.

ये हैं मांगें-

  • त्योहार पर बोनस, जो कि अभी तक कंपनी ने नहीं दी है.
  • चार साल हो जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र कर्मचारियों को नहीं दिया गया है.
  • सभी कर्मचारियों को वेतन मंडल और वेज बोर्ड के तहत वेतन दिया जाना तय करें.
  • सभी कामगारों को उनकी योग्यतानुसार सम्मानपूर्वक काम दिया जाए. मानसिक प्रताड़ना बंद किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details