बलौदाबाजार:कसडोल ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम खपरीडीह एवं आश्रित गांव नवीन अमलीडीह को पिछले दो साल से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा था, इसलिए ग्रामीणों ने अपनी समस्या ETV भारत से साझा की.
लो-वोल्टेज से मिली निजात, ग्रामीणों ने कहा- Thank You ETV भारत - बलौदाबाजार न्यूज
ग्राम खपरीडीह एवं आश्रित गांव नवीन अमलीडीह को पिछले दो साल से लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा था. इस समस्या के दूर होने पर उन्होंने ETV भारत को धन्यवाद दिया है.
इसके बाद ETV भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद प्रशासन की कुंभकर्णी नींद खुली और गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया.
पढ़ें - बलौदा बाजार: इस दिव्यांग महिला खिलाड़ी ने सिंहदेव से लगाई ये गुहार
कसडोल ब्लॉक के खपरीडीह के लोग बिजली के लिए तरस रहे थे. ठेकेदार ने पिछले दो साल पहले पोल लगा दिया था, लेकिन ट्रांसफार्मर के अभाव में दूसरी जगह से लाइन दिया जा रहा था. एक ही ट्रांसफार्मर में क्षमता से ज्यादा वॉट होने पर पूरा गांव में लो-वोल्टेज की समस्या थी. अब ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को राहत मिली है.