बलौदाबाजार:बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में जलाऊ लकड़ी काटने गए एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया. घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई.
बलौदाबाजार: जंगल में लकड़ी काटने गए बुजुर्ग की हाथी ने ली जान
गुरुवार सुबह बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम ढेबीखार का रहने वाला एक बुजुर्ग मोहदा बीट के कक्ष क्रमांक 184 में जलाऊ लकड़ी काटने गया था. इसी दौरान हाथी ने बुजुर्ग के ऊपर हमला कर दिया और मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई.
हाथी के हमले से बुजुर्ग की हुई मौत
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मोहन खड़िया (65 साल) बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम ढेबीखार का रहने वाला, जो गुरुवार सुबह मोहदा बीट के कक्ष क्रमांक 184 में जलाऊ लकड़ी काटने गया था. इसी दौरान हाथी ने बुजुर्ग के ऊपर हमला कर दिया और मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं वन विभाग ने घटना के बाद मृतक के परिवार को सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए दिए.