छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर बुजुर्गों का सम्मान - Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain latest news

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में संचालित श्री वाटिका वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को शॉल, श्रीफल और पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया गया. भेंट स्वरूप उन्हें मनोरंजन के लिए वाद्ययंत्रों का सेट और धार्मिक पुस्तकें भी दी गईं.

elderly-honored-on-the-occasion-of-international-older-persons-day-in-balodabazar
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान

By

Published : Oct 2, 2020, 9:14 AM IST

बलौदाबाजार: वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और आभार प्रदर्शित करने के लिए 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर गुरुवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में श्री वाटिका वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का शॉल, श्रीफल और पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया. इस दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समाज कल्याण विभाग ने आश्रम के बुजुर्गों और कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. साथ ही भेंट स्वरूप मनोरंजन के लिए वाद्ययंत्रों का सेट और धार्मिक पुस्तकें दी गईं.

मांग के मुताबिक, बुजुर्गों को व्हीलचेयर, छड़ी और श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. जिला आयुष विभाग ने बुजुर्गों को स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा भी दिया. इस दौरान डॉ. रजनी ध्रुव ने बुजुर्गों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दिनचर्या में योग, व्यायाम को शामिल करें और साफ-सफाई पर ध्यान दें. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के डॉ. राकेश कुमार प्रेमी ने भी 'बुजुर्ग और मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर ऑनलाइन माध्यम से बुजुर्गों को संबोधित किया.

बुजुर्गों का सम्मान

जिला सलाहकार डॉ. सुजाता पाण्डेय ने दी जानकारी

जिला सलाहकार डॉ. सुजाता पाण्डेय ने बुजुर्गों को मानसिक स्वास्थ्य, रोगों से रोकथाम और बचाव के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने भी अपने अनुभव साझा किए. उप संचालक समाज कल्याण विभाग की आशा शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में 9 महिलाएं और 3 पुरुष यानी कुल 12 बुजुर्ग आश्रम में रह रहे हैं, जिनका मेडिकल चेकअप किया गया है. वृद्धाश्रम में कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए साफ-सफाई, भोजन और मेडिकल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आखिर में वृद्धाश्रम की अधीक्षिका संध्या द्विवेदी ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस: जीवन के अंतिम दिनों में परिवार से अलग वृद्धाश्रम में रहने वालों की कहानी

बता दें कि 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है. समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाने और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए इस आयोजन का फैसला संयुक्त राष्ट्र ने 1990 में लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details