बलौदाबाजार: वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और आभार प्रदर्शित करने के लिए 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर गुरुवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में श्री वाटिका वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का शॉल, श्रीफल और पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया. इस दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समाज कल्याण विभाग ने आश्रम के बुजुर्गों और कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. साथ ही भेंट स्वरूप मनोरंजन के लिए वाद्ययंत्रों का सेट और धार्मिक पुस्तकें दी गईं.
मांग के मुताबिक, बुजुर्गों को व्हीलचेयर, छड़ी और श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. जिला आयुष विभाग ने बुजुर्गों को स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा भी दिया. इस दौरान डॉ. रजनी ध्रुव ने बुजुर्गों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दिनचर्या में योग, व्यायाम को शामिल करें और साफ-सफाई पर ध्यान दें. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के डॉ. राकेश कुमार प्रेमी ने भी 'बुजुर्ग और मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर ऑनलाइन माध्यम से बुजुर्गों को संबोधित किया.
जिला सलाहकार डॉ. सुजाता पाण्डेय ने दी जानकारी