बालौदा बाजार: देशभर में रमजान के पाक महीने के बाद ईद की धूम देखी जा रही है. ईद के मौके पर मस्जिद में काफी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिल कर बधाई दी.
बलौदा-बाजार: धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, लोगों ने मांगी अमन की दुआ - ईदगाह
रमजान के पाक महीने के बाद ईद की धूम देखी जा रही है. ईद के मौके पर मस्जिद में काफी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिल कर बधाई दी.
धूमधाम से मनाई जा रही है ईद
ईदगाह पर की गई नमाज अदा
इस मौके पर बलौदा बाजार के रिसदा रोड स्थित ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. इस दौरान मस्जिद में नमाज अदा करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा, लोगों में इस दौरान खासा उत्साह देखा गया.
लोगों के अमन-चैन की दुआ
ईदगाह में लोगों ने काफी संख्या में नमाज अदा की और देश की खुशहाली के लिए अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि रमजान का महीना अच्छी तरह से गुजरा वहीं आज सभी सेवईं खाकर ईद मनाएंगे