छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ई -रात्रि चौपाल का आयोजन - बलौदाबाजार में ई -रात्रि चौपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाने का आग्रह किया था. अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को बलौदाबाजार में ई -रात्रि चौपाल का आयोजन किया.

E-Ratri Chaupal in balodabazar
गंदगी मुक्त भारत अभियान

By

Published : Aug 14, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 7:57 PM IST

बलौदाबाजार: स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को जिले में ई -रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकासखंडों के सरपंचों से बातचीत कर सफाई की व्यवस्था के साथ पंचायतों में चल रहें स्वच्छता अभियान के गतिविधियों की जानकारी ली. इस दौरान 130 सरपंच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई -रात्रि चौपाल में शामिल हुए.

ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद कुमार जैन ने कलेक्टर को बताया कि गांव में तालाब के किनारे एक सामुदायिक शौचालय की कमी हैं. कलेक्टर ने आने वाले कुछ महिनों के अंदर गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण करने की बात कही है.

कचरे के निष्पादन को लेकर चर्चा

भाटापारा जनपद पंचायत के अंतर्गत मल्दी गांव के सरपंच भोला प्रसाद वर्मा ने गांव में प्लास्टिक और कचरे के निष्पादन को लेकर कलेक्टर से चर्चा की है. इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कैथा और छरछेद की स्वच्छता कार्यों की तारीफ करते हुए अन्य ग्राम पंचायत को इस मॉडल को अपनाने की बात कही है.

यूथ फॉर चेंज मुहिम

ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भागवत मानिकपुरी ने बताया कि हमारे गांव में युवाओं का समूह बनाया गया है, जिसे यूथ फॉर चेंज नाम दिया गया. इसके माध्यम से गांव में रोजना सुबह 6 बजे युवाओं के माध्यम से गलियों की सफाई की जाती है, इसके साथ ही पुराने तेल के कंटेनर को पेंट कर डस्टबिन बनाकर उसे हर घर के सामने रखा गया है. कलेक्टर ने इसकी प्रशंसा की है और गांव में आने की बात कही है. ग्राम पंचायत कैथा के सरपंच दीनदयाल साहू ने भी गांव में सफाई के लिए 30 लोंगो की टीम बनाई है.

9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाने का आग्रह किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्राह पर विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं. इस अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

  • 9 अगस्त को नव निर्वाचित सरपंचों के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र एवं पृथक्करण अभियान.
  • 10 अगस्त को सामुदायिक भवनों एवं स्थानों में श्रमदान.
  • 11 अगस्त को गांव के दीवारों पर स्वच्छता आधारित नारा लेखन.
  • 12 अगस्त वृक्षारोपण.
  • 14 अगस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्वच्छता अभियान.
  • 15 अगस्त को गांव में बैठक कर ओडीएफ प्लस के लिए तैयारियां.
Last Updated : Aug 14, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details