बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद खटियापाटी में नकली अंडा मिलने की बात को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
नकली अंडे का वीडियो हुआ वायरल
जर्दी की जगह बहने लगा पानी
गांव में रहने वाले लोग दुकान में जब अंडा खाने पहुंचे इस दौरान युवकों ने जो देखा उसके उनके होश उड़ गए. युवकों ने जब उबले अंडे को तोड़कर देखा तो अंडे की जर्दी (पीला वाला हिस्सा) पानी की तरह बहने लगा.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
जर्दी के साथ ही ऊपर के खोल वाला सफेद हिस्सा भी पानी की तरह बहने लगा. इसके बाद जब ग्रामीणों ने अंडे को हाथ लगाया तो वो बाकी अंडे की अपेक्षा ज्यादा ठोस लग रहा था. फिर क्या था मौके पर मौजूद युवकों ने अंडे का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
जांच में सामने आएगी हकीकत
अब युवकों को मिला अंडा असली है या नकली यह तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा. लेकिन एक बात जरूर है कि वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय जरूर बन गया है.