छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली अंडे, देखें वीडियो - स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

जो अंडा आप नाश्ते में हर रोज सेहत बनाने के लिए खाते हैं. अगर आपको पता लगे कि वो अंडा नकली है और उसे खाने से आपकी सेहत बनने के बजाए बिगड़ सकती है तो आप क्या करेंगे.

अंडा

By

Published : Jun 7, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 5:08 PM IST

बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद खटियापाटी में नकली अंडा मिलने की बात को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

नकली अंडे का वीडियो हुआ वायरल


जर्दी की जगह बहने लगा पानी
गांव में रहने वाले लोग दुकान में जब अंडा खाने पहुंचे इस दौरान युवकों ने जो देखा उसके उनके होश उड़ गए. युवकों ने जब उबले अंडे को तोड़कर देखा तो अंडे की जर्दी (पीला वाला हिस्सा) पानी की तरह बहने लगा.


सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
जर्दी के साथ ही ऊपर के खोल वाला सफेद हिस्सा भी पानी की तरह बहने लगा. इसके बाद जब ग्रामीणों ने अंडे को हाथ लगाया तो वो बाकी अंडे की अपेक्षा ज्यादा ठोस लग रहा था. फिर क्या था मौके पर मौजूद युवकों ने अंडे का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.


जांच में सामने आएगी हकीकत
अब युवकों को मिला अंडा असली है या नकली यह तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा. लेकिन एक बात जरूर है कि वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय जरूर बन गया है.

Last Updated : Jun 7, 2019, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details