बलौदाबाजार: डॉ. भरत नामदेव और कंचन नामदेव ने अपने परिवार की ओर से कोरोना वॉरियर्स के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना सहयोग दिया है. इस परिवार ने बलौदाबाजार भाटापारा के रेडक्रॉस सोसायटी को 21 हजार रुपए की राशि का सहयोग दिया है. इस परिवार ने आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी पहुंचकर रेडक्रॉस के अध्यक्ष और कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को चेक सौंपा है.
चेक देने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने नामदेव दंपति के इस सहयोग के लिए गहरा आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी का इस तरह सहयोग करने से निश्चित ही कोरोना के प्रति लड़ाई आसान हो सकेगी.
पढ़ें:CORONA UPDATE: बलौदाबाजार में मिला एक और संक्रमित, प्रदेश में 286 एक्टिव केस
बता दें कि डॉ. भरत नामदेव जो कि पेशे से डॉक्टर रहे हैं. उन्होंने चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायता राशि दान की है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना पूरे देश में तेजी से फैल रहा है पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में जान गंवाने वालों का यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 6 हजार 566 नए केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर पूरे देश भर में अब तक 4 हजार 531 लोगों ने जान गंवा दी है. गनीमत की बात है कि अब तक 67 हजार 692 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अभी देश में 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ में कुल 286 केस एक्टिव है.