छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: PM की सभा से पहले DG डीएम अवस्थी ने लिया सुरक्षा का जायजा - वरिष्ठ अधिकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा का जायजा लिया.

DG डीएम अवस्थी

By

Published : Apr 16, 2019, 9:51 AM IST

बलौदा बाजार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाटापारा में आम सभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उनके साथ जिले के एसपी और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

सभा की सुरक्षा का जायजा लिया DG डीएम अवस्थी

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा दोपहर 1.05 बजे कोरबा में होगी. वहीं करीब 3 बजे मोदी भाटापारा में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

इस सभा में कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ के प्रत्याशी सहित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले और भैयालाल रजवाड़े शामिल होंगे.

भाटापारा की सभा में रायपुर, जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, सहित प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस, गौरीशंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा, दयालदास आदि मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details