बलौदा बाजार: भाटापारा शाखा नहर में नहाने के दौरान एक बच्चा तेज बहाव में बह गया था. जिसकी लाश रेस्क्यू टीम और पुलिस ने बरामद की है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है.
बलौदा बाजार: नहर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में मातम - नहर में बह गया बच्चा
भाटापारा शाखा नहर में एक दिन पहले बहे बच्चे की लाश मिली है. पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद बच्चे की लाश बरामद की है. बच्चा नहर में नहाने के लिए गया था. तभी अचानक तेज बहाव में वो बह गया था.
भाटापारा शाखा नहर में एक दिन पहले बहे बच्चे की लाश को पुलिस ने खोज निकाला है
शाखा नहर में कुछ बच्चे मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान 10 वर्षीय बच्चा दीपक मेश्राम अचानक नहर में नहाने के लिए उतर गया. नहर का बहाव बहुत तेज था. तेज लहरों का सामना दीपक नहीं कर सका और लहरों के बीच वो बह गया.
सूचना के बाद रात भर पुलिस दीपक को खोजती रही, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद बलौदा बाजार से गोताखोरों की टीम बुलाई गई और शहर थाना के कुछ स्टाफ भी नहर में उतरे इसके बाद सोमवार देर शाम दीपक ली लाश मिली.
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:51 AM IST