बलौदाबाजार: जिला परिवहन कार्यालय ने कोरोना वायरस के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने सम्बंधित टेस्ट और बायोमेट्रिक करने का नया समय निर्धारित किया है. अब परमानेंट ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और लर्निंग लाइसेंस के लिए दोहपर 12 से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान लोगों का टेस्ट और बायोमेट्रिक निशान लेने का प्रोसेस पूरा किया जाएगा.
नए नियम के अनुसार लोगों को परमानेंट या लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें स्लॉट दिया जाएगा. लोगों को मिले हुए स्लॉट वाले दिन ही कार्यालय आना होगा.
पढ़ें:-बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के लुकापारा गांव में मिले 3 नए कोरोना मरीज