बलौदाबाजार:श्री सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे को लेकर बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन और SP आईके एलेसेला को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सीमेंट संयंत्र के खिलाफ FIR के साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की. 26 जुलाई को श्री सीमेंट में एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमे 2 मजदूरों की मौत हुई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
श्री सीमेंट संयंत्र हादसे में 2 मजदूरों की हुई थी मौत
श्री सीमेंट संयंत्र हादसे के लिए घायल हुए मजदूर समेत जनप्रतिनिधियों ने सीमेंट प्रबंधन व सुरक्षा प्रभारी को जिम्मेदार बताया है. 26 जुलाई को रात 8 बजे संयंत्र के तीसरे यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी क्रेन से मटेरियल शिफ्टिंग के दौरान क्रेन का बेल्ट टूट गया और 10 टन से भी ज्यादा भारी के सरिया 75 फिट की ऊंचाई से नीचे मजदूरों में गिर गया. जिससे 2 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि श्री सीमेंट संयंत्र की मनमानी और लापरवाही के चलते 2 मजदूरों की जान गई है. जिस पर प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जांच होनी चाहिए. निर्माण कार्य को बंद करने की भी मांग को लेकर बलौदाबाजार SP और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे.
श्री सीमेंट संयंत्र में हादसा: 2 मजदूरों की मौत, प्रबंधन ने की मुआवजे की घोषणा