छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सीईओ ने किया गौठान का निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर सुनील कुमार ने गौठान का काम 7 दिन के अंदर पूरा कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी को सौंपा है. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ मौके पर पहुंच गौठान में हो रहे काम का जायजा लिया.

fariha aalam inspected of Gauthan at balodabajar
गौठान का निरीक्षण

By

Published : Jun 13, 2020, 9:55 PM IST

बलौदाबाजार: जिला कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने जिले के सभी पंचायतों के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है. इसके बाद जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कार्याभर संभालने के बाद गौठानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिले में चल रहे राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत सुराजी गांव योजना के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन गौठानों का निरीक्षण किया.

गौठान का निरीक्षण करते सीईओ

जिला पंचायत सीईओ ने पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम टीला और सकरी बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पुरेना खपरी गौठान एवं चारागाह स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को चारागाह और गौठान स्थल में स्व-सहायता समूह को सक्रिय कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ें : बालोद: नालियों की साफ-सफाई में जुटी नगर पालिका, जलभराव की स्थिति से निपटने को है तैयार

7 दिन में काम पूरा करने के निर्देश

चारागाह स्थल के सभी अधूरे कामों को आने वाले 7 दिनों में पूरा कराने को कहा गया है. साथ ही कृषि विभाग और उद्यानिकी के अधिकारी को निर्धारित समय पर काम को पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रोहिना, तेन्दुदरहा एवं कसडोल विकासखंड के ग्राम खर्वे के गौठान का निरीक्षण कर सभी कार्यों को आने वाले 7 दिन में पूरा करने के निर्देश जिला पंचायत को दिए हैं.

कुछ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

सीईओ फरिहा आलम ने बताया कि मुख्य रूप से स्थानीय निवासियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने, गोधन का संरक्षण एवं सवर्धन करने के उद्देश्य से जिले के 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही 12 महीने हरा चारे की उप्लब्धता सुनिश्चित करने के लिए 164 स्थलों में चारागाह निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details