छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालौदाबाजार के भाटापारा में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम - भाटापारा टीकाकरण केन्द्र में अव्यवथा

भाटापारा में एक मात्र कोरोना टीकाकरण केन्द्र होने से भारी अव्यवस्था देखी जा रही है. टीकाकरण के लिए आने वाले लोग न सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं, ना ही सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. बुजुर्गों को धूप में बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है. जिसका विरोध भजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया है.

अव्यवस्था का आलम, Chaos chaos
भाटापारा में वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था का आलम

By

Published : Apr 6, 2021, 10:56 PM IST

भाटापारा/बालौदाबाजारःभाटापारा में एक मात्र कोरोना टीकाकरण केन्द्र होने से भारी भीड़ देखी जा रही है. सेंटर पर अव्यवस्था का आलम है. टीकाकरण के लिए आने वाले लोग न सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं, ना ही सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्गों के लिए बनाए काउंटर पर बुजुर्गों को ही कोई सुविधा नहीं मिल रहा है. अधिकांश लोग धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.

वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम

टीकाकरण केन्द्र पर हो रही असुविधा

भाटापारा के शक्ति वार्ड के प्राथमिक शाला में टीकाकरण बनाया गया है. बनाए गए नए कोरोना टिकाकरण केंद्र में असुविधाओं अंबार देखा जा रहा है. वैक्सिनेशन के लिए जुटने वाले लोगों को अव्यवस्था से दो-चार होना पड़ रहा है. यहां आने वालों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. न ही बुजुर्गों को बैठने की व्यवस्था की गई है. तेज धूप में इंतजार करने को लोग मजबूर हैं.

बालौदाबाजार: कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन, हो सख्ती

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने लगाया प्रशासन पर आरोप

टीकाकरण केंद्र पर सहयोग कर रहे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्था के खिलाफ आजाव उठाई है. टीककरण केन्द्र पहुंचे भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने बताया कि, प्रशासन की निरंकुशता के चलते यहां के हालात ठीक नहीं है. अव्यवस्थाओं को देखकर लोगों में गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details