भाटापारा/बालौदाबाजारःभाटापारा में एक मात्र कोरोना टीकाकरण केन्द्र होने से भारी भीड़ देखी जा रही है. सेंटर पर अव्यवस्था का आलम है. टीकाकरण के लिए आने वाले लोग न सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं, ना ही सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्गों के लिए बनाए काउंटर पर बुजुर्गों को ही कोई सुविधा नहीं मिल रहा है. अधिकांश लोग धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.
टीकाकरण केन्द्र पर हो रही असुविधा
भाटापारा के शक्ति वार्ड के प्राथमिक शाला में टीकाकरण बनाया गया है. बनाए गए नए कोरोना टिकाकरण केंद्र में असुविधाओं अंबार देखा जा रहा है. वैक्सिनेशन के लिए जुटने वाले लोगों को अव्यवस्था से दो-चार होना पड़ रहा है. यहां आने वालों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. न ही बुजुर्गों को बैठने की व्यवस्था की गई है. तेज धूप में इंतजार करने को लोग मजबूर हैं.