छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: चचेरे भाई ने ही बहाया खून, प्रेम प्रसंग में की हत्या - बिलाईगढ़ पुलिस

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ में आरोपी ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपने भाई की पत्नी से प्रेम करता था, इसलिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Biligadh Police
बिलाईगढ़ पुलिस

By

Published : Apr 28, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:44 AM IST

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ ब्लॉक के टांडापारा में हुई हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. युवक की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने प्रेम प्रसंग में कर दी. आरोपी ने बताया कि वो अपने चचेरे भाई की पत्नी से प्रेम करता था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया.

चचेरे भाई का हत्या का खुलासा

आरोपी ने बताया कि 25 अप्रैल की रात उसका चचेरा भाई अपनी पत्नी को बताकर तालाब के पास आया था. वहां उन दोनों ने बैठकर शराब पी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोश में आकर तलवार से उसने भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट

दूसरे दिन 26 अप्रैल को परिजन तालाब के आसपास को लापता युवक को ढूढंने लगे. इस दौरान गौठान के पास खून बहा हुआ था और उस पर धूल डाल दिया गया था. जिसके बाद परिजनों को हत्या का संदेह हुआ. घर के बेटे के नहीं मिलने के बाद परिजनों ने बिलाईगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग ढूढ़ंने लगी, हालांकि उस वक्त कोई सबूत नहीं मिला.

फिर से जांच करने पहुंची पुलिस

27 अप्रैल की सुबह फिर से ग्रामीणों की मदद से महेश्वर के परिजन तालाब के पास उसे ढूंढने के लिए आए, तभी वहां झाड़ियों में महेश्वर का गमछा, चप्पल और टॉर्च दिखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

आरोपी ने थाने में जाकर किया सरेंडर

वहीं हत्यारे ने शराब के नशे में अपने पिता को चचेरे भाई की हत्या करने करनी बात बताई और अपने आपको थाने में सरेंडर कर दिया. इसके बाद आरोपी ने पुलिस को लाश तालाब में फेंकने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंची. आरोपी ने बताया कि तलवार से हत्या कर उसने लाश को तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या में किसी और के शामिल होने के संदेह में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details