बलौदा बाजार: भाटापारा में करोड़ों की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कें उखड़ने लगी है. लवन से सिरियाडीह तक बनी 13.15 किमी की लम्बी सड़क जगह-जगह टूटने और उखड़ने लगी है. तीन साल पहले बनी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है. ये सड़क सरकारी योजनाओं के तहत बनी सड़कों की सच्चाई बयां करने के लिए काफी है.
5 करोड़ से अधिक लागत में बनी सड़क:एडीबी से सहायता प्राप्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लवन से सिरियाडीह तक 3 साल पहले सड़क बनी थी. 13.15 किमी की सड़क तकरीबन 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनाई गई थी. इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है. कई जगहों से ये सड़क उखड़ने लगी है. इस रोड का डामर पूरी तरह से गायब हो गया है. कई लोग तो इस सड़क के गड्ढे में पैर फंसने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
2020 में बनी थी सड़क:सड़क निर्माण के बाद इसकी अवधि पांच साल बताई गई थी. इस रोड पर विभाग की ओर से बकायदा एक बोर्ड भी लगाया गया था. बोर्ड पर साफ तौर पर लिखा था कि रोड का निर्माण 26 जून 2020 में किया गया है. 5 साल तो दूर तीसरे साल ही इस सड़क की हालत खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें:
- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की देखी व्यवस्थाएं
- जशपुर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक
- La Vaste Film: रायपुर में ला वास्ते फिल्म हुई शूट, अभिनेता ओमकार कपूर ने कही ये बड़ी बात
गुणवत्ता का नहीं रखा गया ध्यान:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क लम्बे समय तक सही रहती है. हालांकि इस सड़क को देख ये धारणा अपने आप खत्म हो जाती है कि सड़कारी सड़क निर्माण में गुणवत्ता का खासा ध्यान रखा जाता है. सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप होता है, लेकिन आज 13.15 किमी लम्बी इस सड़क की हालत देख लोगों का यह यकीन डगमगाने लगा है.
ओवरलोड के कारण खराब हो रही सड़कें:स्थानीय लोगों की मानें तो ओवरलोड के कारण सड़क की हालत खराब हो रही है. वहीं इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है. सड़क खराब होने से हादसे बढ़ते हैं. बता दें कि इस रोड से करीब 12-15 गांव जुड़े हैं. इस रोड से होकर लोग जांजगीर-चापा, बिलासपुर आते जाते है.ड की स्थिति ऐसी की 50 के स्पीड में चलने पर दोपहिया गाड़ी लहराने लगती है. जिसकी वजह से राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने इस रोड मरम्मत की मांग सरकार से की है.