बलौदाबाजार : पवनी गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से 4 आरोपियों ने 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया. चोरों की ये करतूत पास ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई. शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चोरी की इस वारदात से दो दिन पहले ही गांव में दो ट्रकों से 600 लीटर डीजल की चोरी हुआ था. इसके बाद गिधौरी थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में फिर से दो ट्रकों की टंकी तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 400 लीटर डीजल चोरी कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन वारदातों के पीछे डीजल चोर गिरोह का हाथ है, जो लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.