बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ में मिड डे मील में अंडा दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कबीरपंथियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश का बाघ बताने वाले कबीरपंथ के पंत प्रकाश मुनिनाम साहब ने उन्हीं के खिलाफ नारे लगाए हैं.
CM बघेल के खिलाफ नारे लगाने वाले प्रकाश मुनि ने कभी उन्हें छग का शेर कहा था - बाला साहेब ठाकरे
कबीरपंथियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं अब धर्मगुरु प्रकाश मुनि मध्यान्ह् भोजन में बच्चों को अंडा दिए जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.
![CM बघेल के खिलाफ नारे लगाने वाले प्रकाश मुनि ने कभी उन्हें छग का शेर कहा था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3860441-thumbnail-3x2-kabir.jpg)
प्रकाश मुनि सीएम को माला पहनाते हुए
फाइल वीडियो
कबीर धर्म नगरी दामाखेड़ा में 18 फरवरी को आयोजित सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह माघ मेला में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए थे. इस दौरान कबीर पंथ के पंत प्रकाश मुनिनाम साहेब ने सीएम भूपेश बघेल छतीसगढ़ की तुलना बाला साहेब ठाकरे से करते हुए उन्हें शेर बताया था. साथ ही कहा था कि इसलिए छतीसगढ़ के लोग उन्हें बघवा कहते हैं.
वहीं अब धर्मगुरु प्रकाश मुनि मध्यान्ह् भोजन में बच्चों को अंडा दिए जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.
Last Updated : Jul 17, 2019, 1:26 AM IST