बलौदाबाजार: DGP डीएम अवस्थी ने ट्रांजिट पुलिस ऑफिसर्स मेस रायपुर में बलौदाबाजार जिला के पुलिसकर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया. समारोह में बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा, रायपुर IG आनंद छाबड़ा, बलौदाबाजार SP आई कल्याण एलिसेला, रायगढ़ SP संतोष कुमार सिंह और अपराधियों को पकड़ने में शामिल 45 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
पुलिसकर्मीयों ने ली सेल्फी बलौदाबाजार में डकैती की घटना को पुलिस ने 6-7 घंटे के अंदर सुलझा ली थी. अपराधियों के पकड़े जाने के बाद डीजीपी ने पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की थी.
पढ़ें- रायगढ़ कैश वैन लूटकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस जवानों का सम्मान
DGP ने कार्यक्रम में कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि, छत्तीसगढ़ पुलिस आपराधिक घटनाओं को कम समय में सुलझा रही है. अपराध घटित होने के बाद जब SP से लेकर सिपाही तक सब मिलकर केस सुलझाने में जुट जाते हैं, तो अपराधी पुलिस के चंगुल में जल्द फंसते हैं.
ये पुलिसकर्मी हुए सम्मानित शहर के डकैती कांड को सुलझाने में इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
- पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल
- उप पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ बघेल
- निरीक्षक द्वय सीआर चंद्रा, थाना प्रभारी पलारी
- प्रमोद कुमार सिंह यातायात थाना प्रभारी बलौदा बाजार
- एसआई उमेश वर्मा, करही बाजार
- एएसआई संजीव सिंह, पलारी
- प्रधान आरक्षक द्वय समीर शुक्ला, सरसीवां
- अशोक ध्रुव, पलारी
- आरक्षक कुमार जायसवाल, साइबर सेल
- अश्वनी चंदेल
- अंशुमन पांडेय
- तुलेश्वर डडसेना
पढ़ें- कवर्धा: 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 15 दिनों के भीतर चौथी कार्रवाई
बता दें कि रायगढ़ के ATM कैश वैन लूटकांड का सरगना वरुण सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. जिसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, DGP डीएम अवस्थी ने रायगढ़ के SP और उनकी टीम को बधाई देकर काम की सराहना की. इसके साथ ही DGP डीएम अवस्थी ने पुलिस जवानों को इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया.