छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Devastation By Fire : दो घरों में आग से लाखों का नुकसान, बैलों को बचाते हुए मालिक भी झुलसा - पलारी थाना क्षेत्र ग्राम गितकेरा

बलौदाबाजार के गितकेरा गांव में भयानक आग लग गई. दमकल की गाड़ियां जब तक आग पर काबू कर पाती तब तक ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हो चुका था.

Devastation By Fire
दो घरों में आग से लाखों का नुकसान

By

Published : Jun 15, 2023, 4:45 PM IST

बलौदाबाजार :पलारी थाना क्षेत्र ग्राम गितकेरा में दोपहर 3 बजे के आस पास एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोग समझ ही नहीं पाए. पूरा घर कुछ ही मिनटों में आग के चपेट में आकर खाक हो गया. आग बीच बस्ती में लगीं जहां आस पास खपरैल वाले कच्चे मकान थे. इस वजह से आग एक घर से दूसरे घर तक तेजी से फैली.


किसके घर हुई घटना :आग देवचरण वर्मा नाम के ग्रामीण के घर लगी थी. जिस घर में आग लगी, उससे जुड़ी हुई एक गौशाला थी, जिसमें दो बैल बंधे थे. गौशाला में चारा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दोनों बैल बुरी तरह से झुलस गए. इस दौरान देवचरण भी बैलों को बचाने के चक्कर में झुलस गए. इस घटना में एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि देवचरण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


हो सकता था बड़ा हादसा :जिस जगह आग लगी वहांकिचन में सिलेंडर भी था. आग की लपेटों के कारण कोई भी किचन तक जा नहीं सका और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. जब दमकल कर्मी आग बुझाने आए तो उन्हें सिलेंडर की जानकारी दी गई. इसके बाद सिलेंडर को आग से दूर रखने की कोशिश की जाने लगी. लेकिन आग के कारण कोई भी सिलेंडर तक नहीं पहुंच पाया.

महुआ के लालच में जंगलों को आग के हवाले कर रहे ग्रामीण
घर में लगी आग से गृहस्थी हुई राख
कोरबा के जंगलों में भीषण आग, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी

दमकल कर्मियों ने बुझाई आग : इस घटना की जानकारी लगते ही सीमेंट फैक्ट्री के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू किया. इस दौरान सिलेंडर चूल्हे में आग लगी, जिसे सबसे पहले दमकल विभाग ने बुझाया. इस आगजनी के कारण आसपास के मकान भी जल गए. ग्रामीणों की मानें तो आग के कारण काफी नुकसान हुआ है. हालात ये है कि अब आग पीड़ितों के पास सिर ढंकने की जगह भी नहीं बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details