बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ ब्लॉक में मिनी स्टेडियम निर्माण करने की बजाय उसपर कॉम्प्लेक्स निर्माण का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा मिनी स्टेडियम निर्माण करने के लिए दिए गए जमीन पर व्यापारियों के लिए कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को मिली तो उन्होंने कॉम्प्लेक्स पर रोक लगाने भटगांव नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें:SPECIAL: छात्रों के परिजनों की मांग, कोरोना काल में न खोले जाएं स्कूल
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दरअसल, स्कूल के प्रभारी प्राचार्य बीएल चन्द्राकर की मानें तो शालेय परिवार द्वारा मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए NOC दिया गया था, लेकिन नगर पंचायत द्वारा मिनी स्टेडियम निर्माण कराने के बजाय वहां व्यापारिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया गया. उक्त कॉम्प्लेक्स पर रोक लगाने नगर पंचायत अधिकारी भटगांव को लिखित आवेदन भी दिया गया है, बावजूद इसके नगर पंचायत अधिकारी ने रोक नहीं लगाई. जिससे नाराज प्रबंधन ने स्कूल में बैठक आयोजित की जिसके बाद भटगांव नायब तहसीलदार को कॉम्प्लेक्स निर्माण पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.