छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : वार्ड 20 में लगाया गया एयरटेल का टावर, वार्डवासियों ने किया विरोध - Balodabazar news

बलौदाबाजार के वार्ड 20 में लोगों के बिना जानकारी के एयरटेल का टावर लगाया जा रहा है. इसके विरोध में नगरवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर टावर हटाने की मांग की है.

Demand for remove of A
बलौदाबाजार एयरटेल टावर मामला

By

Published : Oct 2, 2020, 8:42 PM IST

बलौदाबाजार: वार्डवासियों के जानकारी के बिना नगर पालिका की तरफ से एयरटेल कंपनी को एनओसी देने के विरुद्ध लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन लोगों ने बलौदाबाजारनगर पालिका में किया है. उन्होंने तुरंत एयरटेल टावर को हटाने की मांग की है. बता दें कि नगर पालिका बलौदाबाजार में वार्ड 20 के रहवासियों ने नगर पालिका पहुंचकर सीएमओ और अध्यक्ष को लिखित में शिकायत देकर तुरंत टावर हटाने की मांग की है. बता दें टावर लगाने संबंधी जानकारी नगर निगम अध्यक्ष को भी नहीं थी.

वार्ड 20 में लगाया गया एयरटेल का टावर

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि देशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मछली पालन और स्विमिंग पूल बनाने का झांसा देकर एयरटेल कंपनी ने वार्ड 20 में कई फ़ीट गड्ढा खोद दिया. साथ ही लॉकडाउन की अवधि में रातभर काम चला, लेकिन वार्डवासियों को अब पता चला कि नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के वार्ड 20 में एयरटेल का टावर लगाया जा रहा है. इसकी सूचना भी वार्डवासियों को नहीं थी.

पढ़ें :नाथूराम गोडसे ने यहां रची थी महात्मा गांधी की हत्या की साजिश


नगर पालिका अध्यक्ष लोगों के साथ

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल इस संबंध में बातचीत करने की बात कही है. वहीं इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावार जायसवाल ने साफ कहा है कि उनके बिना जानकारी के नगर पालिका अधिकारी ने परमिशन दी है. उन्होंने ये भी कहा कि वे वार्डवासियों के साथ है. वहीं लोगों का कहना है कि जब तक टावर निर्माण में रोक नहीं लगेगा, तब तक आगे आन्दोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details