बलौदाबाजारः जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा (District Panchayat President Rakesh Verma) समेत सभी जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत में पदस्थ जिला परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिला पंचायत के सामने अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान को तत्काल हटाने की मांग कर रहे है.
दरसल जिला पंचायत के जिला परियोजना अधिकारी (project Officer) हरिशंकर पर गंभीर आरोप है कि उनके द्वारा सभी सरपंचों से अवैध वसूली की जाती है. साथ ही पंचायतों में ऑडिट के समय में मोटे रकम लिए जाते है. विकास कार्यों के काम मे बदस्तूर भ्रष्टाचार और ग्राम पंचायतों के कार्यों को निजी स्वार्थ के चलते रायपुर के ठेकेदारों के द्वारा काम कराया जाता है.
उतना ही जिला पंचायत के अध्यक्ष समते सदस्यों से तानाशाही रवैया भी अपनाया जाता है. हम आपको बता दें पूर्व में भी हरिशंकर चौहान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया था. जिसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन ऐन वक्त पर लॉकडाउन हो जाने के चलते मामला शांत हो गया.
हरिशंकर चौहान के कारनामों पर उठ रहा सवाल
हरिशंकर चौहान के कारनामे केवल बलौदाबाजार तक ही सीमित नहीं है. हम आपको बता दें कि हरिशंकर चौहान शुरु से ही विवादों में रहे हैं. पहले भी रायपुर जिला पंचायत के सदस्यों ने हरिशंकर चौहान को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. और अब यही विरोध प्रदर्शन बलौदाबाजार में भी हो रहा है. ऐसे कई भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने परियोजना अधिकारी पर लगाए हैं. और अब सभी एक साथ परियोजना अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल हटाने की मांग कर रहे है. जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा अनुसार अगर सोमवार तक हरिशंकर चौहान को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.