छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: हरिनभट्ठा गांव में मृत मिला हिरण, शिकार की आशंका - बलौदाबाजार न्यूज

सिमगा ब्लॉक के हरिनभट्ठा ग्राम में एक हिरण मृत मिला है. हिरण का मृत शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Deer found dead
मृत मिला हिरण

By

Published : Apr 23, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 10:18 PM IST

बलौदाबाजार: सिमगा ब्लॉक के हरिनभट्ठा ग्राम में एक हिरण मृत मिला है, जिसका सिर गायब था. आंशका जताई जा रही है कि पानी की तलाश में हिरण गांव पहुंच गया होगा. वन विभाग ने हिरण के मृत शरिर को जब्त कर लिया है.

हरिनभट्ठा गांव में मृत मिला हिरण

आशंका ये भी जताई जा रही है कि हिरण का शिकार किया गया है. क्योंकि हिरण का सिर्फ सिर गायब है वहीं धड़ का हिस्सा देखकर नहीं लगता कि किसी अन्य जानवरों ने हिरण का शिकार किया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट अधिकारी ने आशंका जताई है कि हिरण का कुत्तों के द्वारा शिकार करना प्रतीत हो रहा है. मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल जाएगा.

Last Updated : Apr 23, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details