बलौदा बाजार: भाटापारा के भरसेली गांव में तेज रफ्तार गाड़ी ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद वाहन ने महिला को करीब 100 मीटर तक घसीटा. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
सड़क हादसे में महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - चक्काजाम
तेज रफ्तार गाड़ी ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद वाहन ने महिला को करीब 100 मीटर तक घसीटा. जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों तक मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
घर जा रही थी महिला
महिला अपने पति के साथ भरसेली गांव से छेना लेकर अपने घर वापस जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों तक मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
मुआवजे का आश्वासन
सड़क हादसा और चक्काजाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अंजली शर्मा मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला के शव को पुलिस को उठाने दिया और चक्काजाम हटाया. हादसे के बाद वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.