बलौदाबाजार : जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पुरगांव नहर में एक नवजात का शव तैरता हुआ मिला जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसने इस घटना को अंजाम दिया.
बिलाईगढ़ विकासखंड के पुरगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक नवजात के शव को नहर के पानी में तैरते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने बिलाईगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी. बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव नहर से बाहर निकाला, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.