बलौदा बाजार:मंदिर जाने की बात कहकर दो दिन पहले घर से निकली महिला की लाश मिलने से सोमवार को सोनाखान क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की हालत ऐसी थी कि कई जगह से बाॅडी में सड़न शुरू हो चुकी है. गांव के लोगों ने कसडोल पुलिस को बुलाया. महिला की शिनाख्त कसडोल की लक्ष्मी बाई मानिकपुरी (43 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा है.
Baloda Bazar: दो दिन पहले मंदिर जाने के लिए निकली महिला की मिली लाश - बालौदा बाजार पुलिस
मंदिर जाने की बात कहकर निकली महिला दो दिन से लापता थी. सोमवार को उसकी लाश सोनाखान के सिद्ध बाबा मंदिर रोड पर मिली. शव की खराब हालत को देखते हुए बालौदा बाजार पुलिस ने रायपुर में पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया है.
तेजी से डीकंपोज हो रही थी बाॅडी:सोनाखान के सिद्ध बाबा मंदिर रोड पर लक्ष्मी बाई मानिकपुरी का शव मिलने से हडकंप मच गया है. लक्ष्मी बाई दो दिन पहले घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थीं. गर्मी की वजह से बाॅडी में फफोले दिखाई दे रहे हैं, जिसको देखते हुए कसडोल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर रेफर किया है. कसडोल थाना प्रभारी कैलाश चंद्र दास के मुताबिक "महिला होने के नाते पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. गर्मी की वजह से बाॅडी डीकंपोज होना प्रारंभ हो गया था. इसको देखते हुए रायपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा कि मौत का कारण क्या है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है."
यह भी पढ़ें-
दो दिन पहले बलरामपुर में भी मिली थी सड़ी गली लाश:बलरामपुर के नावाडीह गांव के जंगलों में 20 मई को एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिला थी. रामानुजगंज पुलिस अपनी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शव कहां से आया और किसका है. पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या के संदेह पर भी जांच कर रही है. शव बुरी तरह से सड़ा गला है. मृतक के चेहरे की जगह सिर्फ कंकाल नजर आ रहा है. बाॅडी पर कई जगहों पर जख्म के निशान भी मौजूद हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.