बलौदाबाजार: कसडोल थाना के कटगी गांव में एक महिला की खदान के गड्ढे में तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है की महिला बुधवार रात अपने मायके हसुवा गांव से किसी को बिना बताए निकली थी. मौके पर कसडोल थाना और गिधौरी थाना की पुलिस जांच में जुटी है.
बलौदाबाजार: खदान के गड्ढे में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस - बलौदाबाजार में महिला की लाश
कटगी गांव में एक महिला की खदान के गड्ढे में तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
खदान के गड्ढे में मिली महिला की लाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय महिला, जिसका ससुराल कटगी गांव है. वहां घर के पीछे में एक खदान का गड्ढा है जिसमें महिला की लाश मिली है. पुलिस ने महिला की लाश को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है.
Last Updated : Nov 22, 2019, 2:54 PM IST