बलौदाबाजार:जिले के भाटापारा अंतर्गत बगबुड़वा गांव के खेत मे एक 12 साल के बच्चे की लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक उसकी हत्या धारदार हथियार से सिर काटकर की गई है. भाटापारा ग्रामीण पुलिस, सूहेला पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मृत बच्चे का नाम रामफल यदु है, जो पास के ही गांव बंजर मे रहता था. वह शनिवार दोपहर से गायब था, तलाश करने पर उसकी लाश रविवार को बगबुड़वा के खेत मे मिली. घटना की जानकारी लगते ही सुहेला थाना पुलिस, भाटापारा ग्रामीण थाना और एसडीओपी केबी दुबेदी और जिला एडिसनल एसपी निवेदिता पॉल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा. आशंका जतााई जा रही है कि आपसी विवाद ही मौत का कारण हो सकता है.