छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: खेत में मिली 12 साल के बच्चे की लाश, जांच में जुटी पुलिस - बलौदाबाजार क्राइम न्यूज

बलौदाबाजार के भाटापारा अंतर्गत बगबुड़वा गांव के खेत मे एक 12 साल के बच्चे की लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल हत्या का कारण अभी अज्ञात है.

balodabazar murder news
बलौदाबाजार में 12 साल के लड़के की हत्या

By

Published : May 31, 2020, 6:51 PM IST

बलौदाबाजार:जिले के भाटापारा अंतर्गत बगबुड़वा गांव के खेत मे एक 12 साल के बच्चे की लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक उसकी हत्या धारदार हथियार से सिर काटकर की गई है. भाटापारा ग्रामीण पुलिस, सूहेला पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मृत बच्चे का नाम रामफल यदु है, जो पास के ही गांव बंजर मे रहता था. वह शनिवार दोपहर से गायब था, तलाश करने पर उसकी लाश रविवार को बगबुड़वा के खेत मे मिली. घटना की जानकारी लगते ही सुहेला थाना पुलिस, भाटापारा ग्रामीण थाना और एसडीओपी केबी दुबेदी और जिला एडिसनल एसपी निवेदिता पॉल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा. आशंका जतााई जा रही है कि आपसी विवाद ही मौत का कारण हो सकता है.

पढ़ें- रायपुरः शराब के नशे से परेशान भाई ने की बड़े भाई की हत्या, थाने पहुंच किया सरेंडर

प्रदेश में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना प्रदेश के कई जिलों से हादसों और अपराधों की घटनाएं सामने आ रही है. हत्या, आत्महत्या, घरेलू हिंसा, अवैध शराब की तस्करी, जुआ-सट्टा सहित कई अपराध सामने आ चुके हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details