बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ थाना के पवनी गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि पवनी गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले इस व्यक्ति को इलाके में देखा गया था. वहीं ग्रामीणों के सूचना पर मर्ग कायम कर कार्रवाई की जा रही है.