बलौदाबाजार:देशभर में मंगलवार 26 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय का प्रकटोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बलौदाबाजार में गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय भगवान के प्रकटोत्सव अवसर पर ग्राम बड़ा भरसेला में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां आदर्श विवाह कार्यक्रम में तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी पहुंचे और नवविवाहित दंपतियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.
बलौदाबाजार में दत्तात्रेय जयंती पर सामाजिक विवाह, मंत्री टंकराम वर्मा भी हुए शामिल - बलौदाबाजार
Dattatreya Jayanti 2023 मंगलवार को बलौदाबाजार में दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर गोस्वामी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने परिवार में संस्कार के महत्व को बताया. कार्यक्रम में आदर्श विवाह भी कराया गया. जिसके बाद मंत्री जी ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया. Balodabazar News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 27, 2023, 3:46 PM IST
|Updated : Dec 27, 2023, 4:59 PM IST
आदर्श विवाह कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री टंकराम: कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का ग्राम बड़ा भरसेला में ग्रामवासियों और गोस्वामी समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. आदर्श विवाह कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, "परिवार में संस्कार का होना अति आवश्यक है. शिक्षा से नौकरी पाई जा सकती है, पर परिवार संस्कार से आगे बढ़ता है. जिस प्रकार व्यापार में व्यवहार आवश्यक है, उसी प्रकार परिवार में संस्कार का होना आवश्यक है." जिसके बाद मंत्री जी ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद भी दिया.
गाने के माध्यम से समाज को शिक्षा दिया: उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बच्चों को शिक्षा देने के पहले स्वयं को भी संस्कारित करने की बात कही. इस अवसर पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में गाने के माध्यम से समाज को शिक्षा भी दिया. उन्होंने गोस्वामी समाज को इस आयोजन एवं आदर्श विवाह के लिए बधाई भी दी.