छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार जिले के दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी - भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सोमवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेंगी.

D Purandeswari
डी. पुरंदेश्वरी

By

Published : Jan 3, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 9:39 AM IST

बलौदाबाजार:भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सोमवार को बलौदाबाजार जिले में भाजपा जिला कार्यालय में विभन्न स्तर की बैठकें लेंगी. साथ ही प्रेस वार्ता भी करेंगी.

प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम:

  • डी. पुरंदेश्वरी का सुबह 10:00 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आगमन होगा.
  • सुबह 10ः30 बजे से 12ः00 बजे तक जिला पदाधिकारी और अपेक्षित श्रेणी की पहली बैठक होगी.
  • दोपहर 12ः00 बजे से 1ः30 बजे तक जिला पदाधिकारी और अपेक्षित श्रेणी सहित मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्रियों की बैठक होगी.
  • दोपहर 1ः30 बजे से 2ः15 बजे का समय भोजन के लिए आरक्षित है.
  • दोपहर 2ः30 बजे से 3ः00 बजे तक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
  • 3ः00 बजे से 4ः00 बजे तक तीसरी बैठक होगी. जिसमें अपेक्षित श्रेणी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक होनी है.
  • शाम 4ः30 बजे से 6ः00 बजे तक मंडल कार्यसमिति पलारी की बैठक लेंगी.
  • शाम 6ः30 बजे से रात 8ः00 बजे तक पुनः अपेक्षित श्रेणी की बैठक होगी.

पढ़ें:मजबूत विपक्ष और संगठन में बदलाव कर सत्ता का रास्ता तलाश रही बीजेपी

तीन दिवसीय दौरे पर हैं पुरंदेश्वरी

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. प्रदेश प्रभारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और सह प्रभारी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रवास कार्यक्रम में साथ हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी का ये दौरा भाजपा के मिशन 2023 का हिस्सा है. इसके तहत अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है.

राज्य सरकार से मांगा हिसाब

दौरे के पहले दिन संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश मोर्चा की बैठक के बाद प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के पक्ष में नहीं है. 28 लाख मीट्रिक टन का धान कोटा पिछले साल राज्य ने पूरा नहीं किया. केंद्र के 9 हजार करोड़ की राशी को भी सरकार ने ठीक से उपयोग नहीं किया. बारदाने की जवाबदेही भी राज्य सरकार की है, लेकिन सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है. प्रदेश सरकार के बारे में किसान भाई बहन जानते हैं कि कौन किसके हित में है और कौन नहीं है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details