बलौदा बाजार : बीजेपी के महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सोमवार को बलौदा बाजार के एक दिवसीय प्रवास पर रहीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से मिलीं. मीडिया से बात करते हुए डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि किसान संसोधन बिल देश के किसानों के हित में है. डी. पुरंदेश्वरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य सरकार के निष्क्रिय सरकार बताते हुए कहा कि भूपेश सरकार हर चुनावी वादा को निभाने में असफल रही है.
छत्तीसगढ़ मेरा मायका: पुरंदेश्वरी
भाजपा के नियोजित कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश प्रभारी बलौदाबाजार पहुंचीं. जहां अंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद डी. पुरंदेश्वरी जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कार्यकर्त्ताओं को प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दीं. डी. पुरेंदश्वरी ने कार्यकर्ताओं का इतनी बड़ी संख्या में आकर भव्य स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे छत्तीसगढ़ और बलौदाबाजार मेरा मायका बन गया है.
पढ़ें : पुरंदेश्वरी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, 'केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया'
'2023 विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित'
डी. पुरंदेश्वरी ने अपने प्रेसवार्ता में कहा कि बलौदा बाजार के भाजपा कार्यकर्ता काफी सक्रिय हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित है. मोदी की भाजपा सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया था. इसके बाद 2019 में 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास' का नारा दिया. जिसमें गरीबों को फोकस करते हुए 2 दर्जन जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया. जो पूरी तरह से गरीबों के लिए है. जिससे भारत समृद्ध हो रही है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार का महत्वपूर्ण फैसले जैसे- 370, सर्जिकल स्ट्राइक 35ए का भी समर्थन करते हुए सबसे साझा किया.