ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में खुला बाजार, ग्राहकों की कमी से परेशान हुए दुकानदार - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार में दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. दुकानों के खुल जाने के लिए बाद भी ग्राहकों की कमी दिखाई दे रही है. दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

customers are reduced after opening of shops in Baloda Bazar
बलौदाबाजार में दुकान
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:35 AM IST

Updated : May 26, 2021, 3:05 PM IST

बलौदाबाजार :जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान सभी दुकानों पर ताला लगा रहा. मंगवार को कलेक्टर ने अनलॉक के लिए आदेश जारी कर दिया है. सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई. 45 दिनों के लॉकडाउन के बाद बाजार फिर से खुल गए हैं, लेकिन दुकानदारों की परेशानियां अब भी कम नहीं हुई है. बाजार खुलने के बाद भी सभी दुकानों में ग्राहकों की कमी देखी गई. कोरोना से डर से लोग बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर निकलकर खरीददारी कर रहे हैं.

बलौदाबाजार में दुकान

समय सीमा पर व्यापार करना संभव नहीं है

45 दिनों के टोटल लॉकडाउन ने तो व्यापार क्षेत्र का कमर तोड़कर रख दी है. लॉकडाउन के बाद जब दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है तब भी ग्राहकों की कमी देखी जा रही है. व्यापारी कारोबार नहीं चलने से परेशान नजर आ रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सुबह 7 बजे से 4 बजे तक का छूट काफी नहीं है. नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना अभी मुश्किल है. व्यापारियों ने प्रशासन से समयसीमा हटाने की मांग की है.

अनलॉक छत्तीसगढ़: 31 मई के बाद इन जिलों में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, दुकानें खोलने की अनुमति

शादी सीजन पर भी लॉकडाउन की मार

शादी के सीजन के दौरान लॉकडाउन किया गया था. बाजार पूरी तरह से बंद था. जहां शादियों के सीजन में करोड़ों का कारोबार होता था वहां बाजार लॉक था. इस दौरान कारोबारियों को अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ा. खासकर कपड़ा और सराफा बाजार में सबसे ज्याादा नुकसान देखने को मिला. कपड़ा व्यापारी का कहना है कि यही हाल रहा तो हम सड़क पर आ जायेंगे. समय सीमा पर व्यापार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि साल के पूरे 10 महीने एक तरफ और शादी सीजन के 2 महीने एक तरफ. हमने सोचा था कि पिछले साल जो नुकसान हुआ था उसे इस साल के सीजन में कवर कर लेंगे, लेकिन यह लॉकडाउन ने हमें बर्बाद कर दिया है.

दुकानों में नहीं दिख रहे ग्राहक

डेढ़ महीने में बाद दुकान खुलने पर भी दुकानदारी नहीं हो रही है. लोग सिर्फ किराना की दुकानों पर जाकर अपनी जरूरत का सामान ले रहे हैं. इनको छोड़कर कही भी ग्राहकों का आना-जाना नहीं दिख रहा है. कई किराना व्यापारियों का कहना है कि सामान की बिक्री के लिए पर्याप्त समय नहीं होने की वजह से भीड़ हो रही है, जिसे देखकर भी लोग अब दुकान पर सामान खरीदने नहीं आ रहे हैं. कम वर्कर्स की वजह से होम डिलीवरी कर पाना संभव नहीं है.

सभी दुकानों में कोविड नियमों पालन

जिला प्रशासन ने जिले के सभी दुकानों को कोविड नियमों के तहत दुकान खोलने और समान बेचने की अनुमति दी है. नियमों का उल्लंघन दिखाई दिया तो जुर्माने के साथ 30 दिनों के लिए दुकान सील के निर्देश भी दिए गए है. हालांकि जिले में सभी दुकानों में इसका पालन भी किया जा रहा है. ETV भारत ने कई दुकानों पर इसकी पड़ताल की है जिसमें सभी दुकानों पर सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का पालनदेखा गया है.

Last Updated : May 26, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details