बलौदाबाजार:जिले में पिछले 23 दिनों से जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. मंगलवार को बलौदाबाजार जिले में 2506 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 733 नए मरीजों की पहचान की गई है. साथ ही कोरोना से 8 लोगो की मौत भी दर्ज की गई है. लॉकडाउन को 23 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन कोरोना के मामले घटने के बजाय, बढ़ते जा रहे हैं.
अब तक 304 संक्रमितों की मौत
बलौदाबाजार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हजार 728 पहुंच गई है. जिनमें से 23 हजार 554 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 7 हजार 870 मरीज एक्टिव हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 304 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानें कितनी सख्ती, कितनी छूट ?
कोविड हॉस्पिटल में पहुंचे 5 नए वेंटिलेटर
कोरोना के कहर के बीच जिले में राहत बड़ी खबर भी आई है. जिला कोविड केयर हॉस्पिटल में 5 नए आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीनें स्थापित की गई है. अब वेंटिलेटर मशीनों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया मशीनों 30 लाख रुपए में पांच नए वेंटिलेटर की खरीदी हुई है. इससे गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
15 मई तक लॉकडॉउन बढ़ने के मिले संकेत
कोरोना संक्रमण के मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिलें में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिले हैं. हालांकि इस बार लॉकडाउन में पहले के मुकाबले थोड़ा छूट मिल सकती है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले कीअपेक्षा कम हुई है. अभी भी जिलें में कोरोना टेस्टिंग के 30 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव मिल रहें हैं. साथ ही बड़ी संख्या में मरीज रिकवरी कर वापस स्वस्थ हो रहें हैं. फिर भी संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडॉउन जरूरी है.