छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: नौकरी से हटाए जाने के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स ने किया प्रदर्शन

कोरोना काल में नौकरी और महज 6 महीने बाद कार्यमुक्त किए जाने के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स ने प्रदर्शन किया है. कुल 65 कोरोना वॉरियर्स को नौकरी से कार्यमुक्त किए जाने का नोटिस दिया गया है. जिसके खिलाफ कोरोना वॉरियर्स ने धरना प्रदर्शन किया.

Corona Warriors staged a sit in protest over one point demand
कोरोना वॉरियर्स का धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 12, 2021, 8:47 PM IST

बलौदाबाजारःजिले के 65 कोरोना वॉरियर्स ने दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन किया. सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य पर रखने की मांग की. उनका कहना था कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्टाफ, नर्स की संविदा भर्ती की गई थी. लेकिन 6 महीने बाद सभी को 31 मार्च तक कार्य मुक्त करने का नोटिस भेजा गया है.

कोरोना वॉरियर्स का धरना प्रदर्शन

31मार्च तक कार्य मुक्त करने का आदेश जारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना वॉरियर्स (स्टाफ नर्स) की संविदा भर्ती की. अब जब कोरोना का वैक्सीनशन चल रहा है. तब सभी स्टाफ नर्स को 31 मार्च तक कार्य मुक्ति का आदेश जरी किया गया है. जिससे नाराज जिले के सभी 65 कोरोना वॉरियर्स एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें कार्य से मुक्त ना करें.

नए स्टाफ नर्स की होगी भर्ती
कोरोना महामारी के वक्त जिस कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा की जा रही थी. आज वहीं वॉरियर्स अपने नौकरी को बचाने की मिन्नते मांगते दिख रहे हैं. कोरोना के घटते केसों के बाद उन्हें नौकरी से निकाले जाने का आदेश जारी किया गया है. जिससे नाराज सभी कोरोना वॉरियर्स धरने पर बैठ गए.

कवर्धा: 4 स्कूली बच्चों समेत स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बेरोजगारी झेलने को मजबूर कोरोना वॉरियर्स

कोरोना वॉरियर्स ने बताया कि 6 माह पहले उन्हें कोरोना महामारी में काम करने के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अब जब कोरोना का खतरा कम हो रहा है, तो उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. जिससे वे बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं. सरकारी नौकरी मिलने की खुशी में सभी ने अपनी नौकरी छोड़ दी है. अब उन्हें सरकार कार्य से मुक्त कर उनका भविष्य अंधेरे में डाल रही है.

कलेक्टर और स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
स्टाफ नर्स ने बताया कि सभी प्रदर्शनकारियों ने जिले के बड़े अधिकारी जैसे कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा है. सभी ने मांग की है कि, उन्हें नौकरी से ना निकाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details