बलौदाबाजार: भाटापारा के गांधी मंदिर वार्ड में पूरे शहर के लोगों ने मिलकर डॉक्टरर्स , पुलिस , प्रशासन , सफाई कर्मचारी और नगर पालिका के सभी स्टाफ का तालियां बजाकर, भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ ही फूल बरसा कर सम्मान किया.
पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. अभी लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. वहीं पूरी दुनिया से भारत में संकमण के आंकड़े कम हैं, जिसका सबसे बड़ा श्रेय कोरोना के रोकथाम के लिए काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को जाता है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपने घर-परिवार से दूर रहकर लगातार सेवा दे रहे हैं. साथ ही लोग लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं. साथ ही बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स के काम की सराहना हर कोई कर रहा है.