छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सेवा सुगन्धम समिति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित - बलौदाबाजार न्यूज

भाटापारा में सेवा सुगंधम समिति ने कोरोना काल में सेवाएं देने के लिए पुलिस, पत्रकार और समाजसेवियों को सम्मानित किया.

Corona warriors honored by Seva Sugandham Committee in Balodabazar
कोरोना योद्धाओं का सम्मान

By

Published : Nov 10, 2020, 1:43 PM IST

बलौदाबाजार:सेवा सुगन्धम समिति ने भाटापारा के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है. इन कोरोना योद्धाओं में पत्रकार, पुलिस और समाजसेवी संस्थाएं शामिल है. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में भाटापारा IPS जितेंद्र ध्रुव, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, टीआई रामावतार ध्रुव और महेश ध्रुव शामिल हुए.

सेवा सुगन्धम समिति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सेवा सुगंधम सामाजिक जन कल्याण समिति रायपुर के संस्थापक टिकेन्द्र उपाध्याय ने भाटापारा में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इन योद्धाओं को कोरोनाकाल में महामारी की रोकथाम के लिए तत्पर व सजग भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया. जिसमे मुख्य रूप से पुलिस और प्रशासन से जुड़े पुलिसकर्मियों की भूमिका सबसे सराहनीय रही.

'पुलिस स्टाफ का सराहनीय काम'

कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक महेश ध्रुव ने कहा कि जनता के सहयोग से पुलिस स्टाफ ने सराहनीय काम किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया. ध्रुव ने कहा कि इस तरह का आयोजन गरिमामय और गौरवान्वित करने वाला होता है.उन्होंने सेवा सुगंधम के संस्थापक टिकेन्द्र उपाध्याय का विशेष आभार जताया.

सेवा सुगन्धम सामाजिक जनकल्याण समिति

कार्यक्रम में सेवा सुगन्धम सामाजिक जनकल्याण समिति के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय, गणेश वर्मा, राजेंद्र पांडेय, राजेश साहू, अजय अग्रवाल, रामकृष्ण यादव, विनोद जाधव, नीलेश यादव, अनामिका उपस्थित रहे.

सामाजिक कार्यकर्ता जिनका सम्मान किया गया
पवन यादव, राजा राम यादव, राकेश यादव, प्रदीप अग्रवाल, अन्नपूर्णा पवार, शैलेंद्र देवांगन, बंटी छाबड़ा, रविंद्र गिनोरे.

इलेक्ट्रानिक मीडिया से प्रशांत वर्मा, अजय यादव, कोमल शर्मा, मन्नू भाटिया, मनीष यादव, अमृत लाल साहू, तुलसी जायसवाल.

प्रिंट मीडिया से सत्यनारायण पटेल, विनोद शर्मा, भुपेशधर दिवान, संतोष अग्रवाल, शंकर सोनी, राजेश शर्मा, शंकर सोनी, बजरंग ध्रुव और भाटापारा शहर थाना स्टाफ और ग्रामीण थाना स्टाफ को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details