बलौदाबाजार:जिला कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र साहू का सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. डॉक्टर शैलेंद्र की नियुक्ति 4 साल पहले बलौदाबाजार जिला अस्पताल में हुई थी. उन्हें कोरोना महामारी के दौरान जिला मुख्यालय के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का प्रभारी बनाया गया था. डॉक्टर शैलेंद्र साहू ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की जान बचाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 24 घंटे ड्यूटी देकर हजारों लोगों को संक्रमण से बचाया था.
अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह खुद कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे. 35 वर्षीय डॉक्टर शैलेंद्र की मौत की खबर से अस्पताल स्टाफ के साथ-साथ जिले के लोगों को भी स्तब्ध करके रख दिया है. लिहाजा सैंकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा. डॉ शैलेंद्र रायपुर के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को रायपुर भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.