छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: वरिष्ठ सर्जन डॉ एके झंवर ने लगवाया जिले का पहला कोरोना वैक्सीन - कोवीशील्ड वैक्सीन

बलौदाबाजार में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. वरिष्ठ सर्जन डॉ एके झंवर ने जिले में पहला टीका लगवाया है. शनिवार को 3 वैक्सीनेशन केंद्र में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है.

corona-vaccination-process-has-started
पहला कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 17, 2021, 4:01 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 4:20 AM IST

बलौदाबाजार: शनिवार से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गई है. जिले में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार, पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमंदी, भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिटकुली में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत एक साथ हुई. वरिष्ठ सर्जन डॉ एके झंवर ने जिले में पहला टीका लगवाया है.

कोरोना वैक्सीन का पहला दिन

जिला चिकित्सालय में पहला टिका डॉ एके झंवर, कोसमंदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहला टीका पलारी बीएमओ डॉ एसआर निराला और बिटकुली में पहला टीका स्टाफ नर्स दुलारी मजूमदार को लगाया गया. जिला अस्पताल में आयोजित टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल कलेक्टर सुनील कुमार जैन और एसपी आई के एलेसेला ने भगवान गणेश पर माल्यर्पण कर केंद्र में प्रवेश किया.

फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगेगा टिका
पहली खेप में 5280 कोवीशील्ड वैक्सीन मिली है. वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखने के पूरें इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कर लिए हैं. जिले में 10 हजार से अधिक फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी. पहली खेप में मिली वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन की अगली खेप जिले को प्राप्त होगी. इस संबंध में सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि राज्य शासन की जारी गाईड लाईन के अनुसार सबसे पहले फ्रंट लाईन वर्कर्स में महिला और बाल विकास के साथ स्वास्थ्य विभाग के अमले को कोवीशील्ड वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे.

पढ़ें:जशपुर: टीकाकरण अधिकारी डॉ आरएस पैंकरा ने लगवाया पहला टीका

28 दिन बाद लगेगा टिके का दूसरा डोज़
प्रत्येक केंद्र में रोज लगभग 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. डॉ सोनवानी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थी. एक व्यक्ति को कोवीशील्ड का आधा मिलीलीटर डोज टीके के रूप में लगाया जाएगा. टीका लगने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण सेंटर पर बने काउंसिलिंग रूम में विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में आधा घंटा रूकना होगा. सीएमएचओ ने बताया कि इसके 28 दिन बाद व्यक्ति को टीके का दूसरा डोज लगेगा.

वैक्सीनेशन बूथ जा रहे हैं तो रखे इन बातों का ध्यान

• मॉस्क जरूर पहनकर जाएं.
• सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
• साबुन से 20 सेकंड हाथ धोएं.
• वैक्सीनेशन अफसर-1 से पहले मिलें.
• वहां कोविन पंजीयन, आईडी जंचवाएं.
• वेटिंग हॉल में बारी का इंतजार करें.
• वैक्सीनेशन अफसर-2 से सत्यापन कराएं.
• वैक्सीनेशन अफसर-3 से टीका लगवाएं.
• वैक्सीनेशन अफसर-4 निगरानी कक्ष में हैं.
• टीके के बाद वहीं 30 मिनट इंतजार करें.
• साइड इफेक्ट होने पर वहीं सूचित करें.

Last Updated : Jan 17, 2021, 4:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details