बलौदाबाजार: शनिवार से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गई है. जिले में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार, पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमंदी, भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिटकुली में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत एक साथ हुई. वरिष्ठ सर्जन डॉ एके झंवर ने जिले में पहला टीका लगवाया है.
जिला चिकित्सालय में पहला टिका डॉ एके झंवर, कोसमंदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहला टीका पलारी बीएमओ डॉ एसआर निराला और बिटकुली में पहला टीका स्टाफ नर्स दुलारी मजूमदार को लगाया गया. जिला अस्पताल में आयोजित टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल कलेक्टर सुनील कुमार जैन और एसपी आई के एलेसेला ने भगवान गणेश पर माल्यर्पण कर केंद्र में प्रवेश किया.
फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगेगा टिका
पहली खेप में 5280 कोवीशील्ड वैक्सीन मिली है. वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखने के पूरें इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कर लिए हैं. जिले में 10 हजार से अधिक फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी. पहली खेप में मिली वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन की अगली खेप जिले को प्राप्त होगी. इस संबंध में सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि राज्य शासन की जारी गाईड लाईन के अनुसार सबसे पहले फ्रंट लाईन वर्कर्स में महिला और बाल विकास के साथ स्वास्थ्य विभाग के अमले को कोवीशील्ड वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे.