छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ के पांच जगह पर कोरोना जांच शिविर, 21 लोग संक्रमिक - chhattisgarh news

बलौदा बाजार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच शिविर चल रहा है. इस शिविर में कुल 415 कर्मियों की कोरोना जांच की गई. इसमें से कुल 21 लोग संक्रमित पाए गए.

corona test camp held in baloda bazar
बिलाईगढ़ के पांच जगह पर कोरोना जांच शिविर

By

Published : Sep 11, 2020, 7:23 PM IST

बलौदा बाजार: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच शिविर लगाया गया है. इस अभियान के चौथे दिन बिलाईगढ़ में मुख्यालय सहित कुल 5 जगहों में लगाए गए शिविर का समापन हुआ. इस शिविर में कुल 415 कर्मियों की कोरोना जांच की गई. इसमें से कुल 21 प्रकरण संक्रमित पाए गए.

बिलाईगढ़ के पांच जगह पर कोरोना जांच शिविर

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर आयोजित शिविर में लोगों की जांच की गई. बिलाईगढ़ विकासखंड मुख्यालय के शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय, ग्राम पंचायत सरसींवा के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत गोपालपुर के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के नगर पंचायत भवन में और ग्राम पंचायत पवनी के पंचायत भवन में कोरोना जांच शिविर लगाया गया.

पढ़ें- रायपुर : कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर जा सकते हैं 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी


सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चला शिविर

जांच शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो लगभग 4 बजे तक चलता रहा. इन शिविरों का लाभ उठाते हुए बिलाईगढ़ विकासखंड के सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ ने एंटीजन और कुछ लोगों के RT-PCR जांच की गई. एंटीजन किट से की गई जांच के परिणाम तत्काल बता दिए गए हैं. इन शिविरों की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था बिलाईगढ़ एसडीएम के एम सोरी ने की थी.

शिविर में पाए गए संक्रमित मरीज

शुक्रवार को कुल 415 टेस्ट किए गए, जिसमें से 12 शासकीय कर्मचारी और 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसमें बिलाईगढ़ नगर के शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में 3, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा में 3, शासकीय उत्तर माध्यमिक गोपालपुर में 2, नगर पंचायत भवन भटगांव में 8, ग्राम पंचायत भवन पवनी में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. इन शिविरों में विकासखंड के सभी पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आर एईओ, थाना प्रभारी और स्टाफ ने आकर जांच कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details